मध्य प्रदेश

कोविड 19 के तहत सावधानी एवं साफ सफाई के दिए निर्देश

भिण्ड.shashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोविड के कारण लम्बे समय के बाद स्कूलों में आज से कक्षाएं शुरू हुई। काफी समय बाद पहली बार विद्यालय आये छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह था। कोरोना दौर के बाद पहली बार शासकीय हाई स्कूल गुसींग में पहली बार क्लास में उपस्थित छात्र- छात्राओं से सदर विधायक संजीव सिंह मिले तथा विद्यालय का निरीक्षण किया। विधायक ने कोविड संबंधित विभागीय मार्गदर्शन के अनुसार कक्षा में 50 फीसदी उपस्थिति, सोसल डिस्टेन्स तथा मास्क के उपयोग पर विशेष ध्यान देने तथा शक्ति से पालन करने का निर्देश विद्यालय प्राचार्य को दिया। विद्यालय में साफ सफाई रखने तथा अभिभावकों से विद्यालय आने की अनुमति लेने को भी कहा। सदर विधायक ने विद्यालय के शिक्षकों से छात्र- छात्राओं की उपस्थिति क्रमानुसार सुनिश्चित करने तथा होमवर्क के माध्यम से पिछले पाठ्यक्रम पूरा करने की योजना भी बनाने का सुझाव दिया। विधायक ने विद्यालय परिसर का मुआयना किया। विद्यालय में बाउंड्री वाल नहीं थी जिसकी वजह से विद्यालय की जगह पर अतिक्रमण हो रहा था। विधायक ने स्थिति को देखते हुए अपनी विधायक निधि से बाउंड्री वाल देने की बात कही। साथ ही ग्राम गुसींग में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया खिलाडयि़ों ने करतल ध्वनि के साथ विधायक का स्वागत किया।