मध्य प्रदेश

मासूम भटकी रास्ता, डायल-100 ने मिलाया परिजनों से

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत एक मासूम रास्ता भटक गई। जिसे डायल-100 ने सही सलामत परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार शाक्य को बाईपास रोड पर एक 05 वर्षीय मासूम बच्ची अकेली भटकते हुये दिखाई दी। उसने आसपास पूछा तो कोई पता नहीं चला और बच्ची भी कोई जबाब नहीं दे पा रही थी। व्यक्ति द्वारा मानवता का परिचय देते हुये डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल.100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी। घटना बीते शुक्रवार को प्रात: 07:10 बजे की है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर भिण्ड जिले की डायल-100 वाहन क्र.02 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफआरव्ही में तैनात प्रधान आरक्षक मुन्ना सिंह और पायलेट सुनील ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण मे लिया। बच्ची को भरोसे में लेकर जानकारी लेने पर बच्ची द्वारा बस स्टैंड के पास रहना बताया डायल.100 स्टाफ ने बच्ची को एफआरव्ही वाहन से साथ लेकर बच्ची द्वारा इशारे से बताए रास्ते अनुसार गाँधी नगर पहुँचे जहाँ स्थानीय लोगों की सहायता से गली नंबर 06 में बच्ची के घर की जानकारी मिली। जहाँ बच्ची सत्यापन एवं पहचान उपरांत बच्ची को उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। डायल-100 स्टाफ की तत्परता से मासूम बच्ची खुशी बाथम पिता गौरीशंकर बाथम उम्र 05 वर्ष निवासी गली नंबर 02 गांधी नगर को उसके परिजनों से मिलाया गया।