हेपेटाइटिस डे पर इनर व्हील की कार्यशाला संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-हेपिटाइटिस डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब की ओर से गायत्री नगर स्थित अरुणिमा नर्सिंग इंस्टिट्यूट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित ने बताया कि बीएससी नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य और व्याख्याता ने हेपेटाइटिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें पायल और रिया धाकड़ प्रथम, आनंद राज द्वितीय व शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुणिमा शर्मा की ओर से विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव गायत्री गुप्ता, किरण शर्मा, दीपा गुप्ता, सरबजीत कौर, पुष्पा चौधरी, विद्या भंडारी मौजूद रहे।