बिहार

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने महिलाओं में बढ़ते हुए एनीमिया के खिलाफ छेड़ी जंग

पटना.Dedk/ @www.rubarunews.com- इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा महुआ बाग राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में वहाँ की लड़कियों और शिक्षिकाओं के बीच हीमोग्लोबिन की जाँच कराई जाँच के पश्चात एनीमिया शरीर में खून की कमी से संबंधित बीमारी और उसके बचाव की जानकारी दी गई।
सोनी सिन्हा ने छात्राओं को एनीमिया से बचाव की उचित देखभाल और खान पान के बारे में बताया। क्लब की अध्यक्षा स्वेता झा ने बताया कि बिहार में 15 से 19 वर्ष की किशोरियों को खून की कमी के कारण बहुत सारी शारीरिक कष्ट से गुजरना पड़ता है। खून की कमी को दूर करने और उनको जागरूक करने के लिए ये विशेष कार्यक्रम अलग अलग जगहों पे इनर व्हील क्लब ऑफ पटना चलाएगा ताकि महिलाओं और किशोरियों के जीवन में खून की कमी न हो। हमारे क्लब द्वारा आयरन और फ़ौलिक टैबलेट भी बच्चियों को प्रदान कराया गया।किशोरियों को मासिक धर्म में स्वच्छता अपनाने के ऊपर विशेष जानकारी पूर्व अध्यक्षा विभा चरण पहाड़ी द्वारा दी गई। छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की लड़कियों के बीच क्लब की आइ एस ओ अंजु गुप्ता ने पर्यावरण पर एक निबंध प्रतियोगिता भी करवाई ।क्लब की पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार ने लड़कियों की हर दिन चना गुड़ खाने को कहा जो की खून बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा श्रोत है प्रधान्यापिका राजेश्वरी जी को क्लब की तरफ से सम्माननित किया गया।दूसरे चरण में क्लब मेंबर्स द्वारा राजवंशी नगर स्थित, डी ए वी स्कूल में पर्यावरण की बेहतरी के लिए वृक्षा रोपण किया गया।पौधे हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण है ये बच्चों के बीच बताया गया।क्लब की सदस्यों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सम्मानित भी किया गया.इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्वेता झा के साथ उपाध्यक्ष श्रुति राम, सचिव संध्या सिन्हा ,संध्या सरकार ,विभा चरण पहाड़ी,अंजू गुप्ता , सोनी सिन्हा ,संजूला वर्मा आदि सदस्याएं भी उपस्थित रहीं.बता दूँ कि इनर व्हील दुनियाँ में महिलाओं की दूसरी सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है ।कार्यक्रम की पूरी जानकारी क्लब संपादिका संजुला वर्मा ने दी ।