राजस्थान

बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला का हुआ शुभारंभ, शिल्पग्राम में दिखी ठेठ ग्रामीण अंचल की झलक Industries and Handicrafts fair started, glimpse of typical rural area seen in Shilpgram

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी महोत्सव-2022 के तहत कुंभा स्टेडियम में आयोजित बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ शनिवार को पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा ने किया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, बूंदी उत्सव समिति के सदस्य, उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के हस्तशिल्पी, दस्तकार, लघु उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर रहे है। मेले में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, बिहार एवं गुजरत के उद्यमी आ चुके है। मेले में लगभग 140 स्टाले लगाई गई है। मेल में अमृता हाट बाजार भी लगाया गया है।

उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला का हुआ शुभारंभ, शिल्पग्राम में दिखी ठेठ ग्रामीण अंचल की झलक Industries and Handicrafts fair started, glimpse of typical rural area seen in Shilpgram

शिल्पग्राम में दिखी ठेठ ग्रामीण अंचल की झलक

बूंदी महोत्सव के तहत कुंभा स्टेडियम में आयोजित बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला परिसर में सजाया गए शिल्पग्राम में ठेठ ग्रामीण अंचल की झलक दिखने को मिल रही है। मेला परिसर में सजे शिल्पग्राम का शनिवार को पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र ने शुभारंभ किया। सभी ने शिल्पग्राम में प्रदर्शित ग्रामीण अंचल की झलक की सराहना की।

इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच के निर्देशन में संस्कृति संस्था की महिला सदस्यों की ओर से तैयार किए गए शिल्पग्राम को महिलाओं ने पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में ढाला है। शिल्पग्राम में मांडने, परिंडा, चूल्हा, चौकी, कुएं से पानी खींचते बैल, चॉक, भैरू जी व माता जी का थानक, लोक देवता, घांस भैरू आदि से सजा कर ठेठ ग्रामीण अंचल की झलक दी गई है। शिल्पग्राम मंच पर आगामी 20 नवंबर तक प्रतिदिन विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर अरबन कॉपरेटिव बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, उद्योग महाप्रबंधक सुरेशचंद्र शर्मा, श्री चावल उद्योग संघ अध्यक्ष नीरज गोयल, उद्योग संघ सदस्य मोहन बहेडिया, श्रीबालाजी इंण्डस्ट्रीज के भानू न्याती, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, महेश पाटौदी, संस्कृति संस्था की अध्यक्ष शालिनी विजय, सत्यवान शर्मा, पुरूषोत्तम पारीक, के.सी.वर्मा, अशोक शर्मा तलवास आदि मौजूद रहे।