राजस्थान

दुग्ध अवशीतलन केंद्र का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा रोजगार Inauguration of milk chilling center, women will get employment

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित उजाला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के दुग्ध अवशीतलन केंद्र का बुधवार को शुभारंभ राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी के मुख्यातिथ्य में संम्पन्न हुआ। मंच पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सुनील शर्मा, उजाला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के सीओ दिनेश चौधरी, समूह की अध्यक्ष अंजू केवट, राजीविका की जिला प्रबंधक ऐश्वर्या गुप्ता एवं हेमराज बैरवा विशिष्ट अतिथि के रुप मे मौजूद रहे। राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी ने राजीविका की महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उजाला डेयरी के साथ जुड़ने और राजीविका द्वारा ऋण लेकर गाय, भैंस खरीद कर आजीविका संवर्धन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

दुग्ध अवशीतलन केंद्र का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा रोजगार Inauguration of milk chilling center, women will get employment

उजाला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के सीओ दिनेश चौधरी ने बताया कि उजाला द्वारा बूंदी जिले में 75 दुग्ध संकलन केंद्र खोले जा चुके हैं, जिनमें यह पहला दुग्ध अवशीतलन केंद्र है। उजाला मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी महिलाओं के साथ काम करती है, जिसमे राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि पूरे हाड़ौती क्षेत्र में 550 दूध संकलन केंद्र से 50,000 लीटर दुग्ध संकलित होता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि पूरे भारत में 18 में से 14 मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी महिलाओं के साथ काम कर रही है जिनसे लगभग 8 लाख परिवार जुड़े है। राजीविका जिला प्रबंधक ऐश्वव्या गुप्ता तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सुनील शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं एवं उजाला दुग्ध संकलन केंद्र संचालक मौजूद रहे।