राजस्थान

इन्द्रगढ़ और सुमेरगंजमंण्डी में खाद्य सामग्री की जांच, अवधि पार सामग्री नष्ट करवाई

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत  जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी व अभिहित अधिकारी डॉ. ओ. पी. सामर द्वारा गठित टीम ने उपखण्ड़ अधिकारी इन्द्रगढ़ एवं तहसीलदार के निर्देश पर इन्द्रगढ़ में स्थित धर्मेन्द्र किराणा स्टोर की जांच की। जांच में कुछ अवधिपार सामाग्री जैसे- चाय, इमली, नमकीन, काजू, मसाले, आदि पाये गय,े जिन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया। नष्ट की गई सामाग्री में 5 किलो चाय, 15 किलो नमकीन, 10 किलो इमली, 5 किलो तेल, काजू व मसाले लगभग 35 किलोग्राम की सामाग्री नष्ट की गई। इसके अलावा खुलाघी एवं हल्दी पाउडर के एफएसएस एक्ट के तहत सेम्पल लिये गये।
जांच टीम ने इन्द्रगढ़ के मुख्य बाजार स्थित सुनील ट्रेडर्स से घी पैकिंग का नमूना एफएसएस एक्ट के तहत लिया तथा सभी गोदामों का निरीक्षण किया। यहां खुले तेल के पास रखी अखाद्य सामाग्री को हटाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात सुमेरगंज मण्डी में स्थित श्री श्याम मिष्ठान भण्डार पर कार्यवाही कर दो नमूने एफएसएस एक्ट के तहत लेकर मौके पर ही लगभग 5 किलो मिल्क केक जब्त कर नष्ट किया गया। इस दौरान इन्द्रगढ़ तहसीलदार ने दुकानों पर निरीक्षण कर सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह एवं मोजी लाल कुम्भकार व टीम के सदस्य शामिल रहे।
सीएमएचओ ने बूंदी में इंदिरा रेसाई में जांची खाने की गुणवत्ता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.समर ने बूंदी शहर के नैनवां रोड़ क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई पर पहुंचकर खाने की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने इंदिरा रसोई में आमजन को उपलब्ध करवाया जा रहा खाना स्वयं खाकर उसकी जांच की और खाने की गुणवत्ता पर संतोष जताया।