देश

सरकार का अहम कदम, हर घर तक पहुंचेगा टीकाकरण- डॉ मंसुख मंडाविया

नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com- बढ़ते कोरोना वायरस के ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार ने अहम कदम उठाया है. स्वास्थय मंत्री मंसुख मंडाविया ने टीकाकरण को गति देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर हर घर दस्तक अभियान का आगाज़ किया है जिससे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने मे मदद मिलेगी. हर घर दस्तक के तहत मेडिकल टीम हर घर जाकर दस्तक देगी और जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है या दूसरी खुराक लेने नहीं पहुंचे हैं, उनके पूर्ण टीकाकरण की जिम्मेदारी टीम की होगी। प्रदेशों में भी इसके तहत विभिन्न ब्लॉकों में बनाए क्लस्टर में शामिल गांवों में टीकाकरण शिविर लगेंगे।

भारतीय स्वास्थ मंत्री डॉ मंसुख मंडाविया ने इसके लिए कई को भी जोड़ा है जिससे अभियान को गति देने में मदद मिलेगी. इसकी जानकारी उन्होनें Koo पर दी. भारतीय स्वास्थ मंत्री ने Koo करते हुए लिखा कि, देश के गैर सरकारी संगठनों और सीएसओ के साथ बातचीत की।

चर्चा की गई कि कैसे सरकार और इन संगठनों के बीच एक बढ़ी हुई साझेदारी हमारे #HarGharDastak टीकाकरण अभियान को मजबूत करेगी।

हमारी सरकार हमारे अभियान को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए संगठनों का समर्थन चाहती है।

आपको बता दें सरकार की मानें तो तीसरी लेहर को लेकर सरकार ने अपनी कसर कसना शुरू कर दिया है और जनता को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द देश में कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण पूरा करना चाहती है.