मध्य प्रदेश

अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> दीपावली त्योहर नजदीक आते ही शहर में आतिशबाजी विक्रेताओं का बिना लाइसेंस के जगह-जगह बेचे जा रहे पटाखों पर पावई पुलिस ने पहली कार्रवाई कर कर दी है, जिससे अब जिले में आतिशबाजी विक्रेताओं में हडकंप मच गया है।

पावई थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर से मिली जानकारी के अनुसार अवैध पटाखों का जखीरा पिथनपुरा चौराहे पर बेचे जाने की सूचना मुखबिर के जरिये गुप्त प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस ने पहुँचकर आरोपी समसुद्दीन खान पुत्र नवी खान उम्र 26 वर्ष निवासी गोवर खुर्द अवैध रूप से आतिशबाजी जिसमें पटाखे, काशीराम, धमाकेदार पटाखों के अलावा तमाम प्रकार की आतिशबाजी खुले में विक्रय कर रहा था, पुलिस ने जब बेचने का लाईसेंस माँगा तो उक्त आरोपी नहीं दे पाया, तभी पुलिस ने आरोपी को आतिशबाजी के साथ धर दबोचा। पुलिस ने उक्त आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं यह बारूद भिण्ड से दस हजार रूपये की खरीदकर लाया था। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के विरूद्ध धारा 5, 9 ख विस्फोटक अधिनियम तथा आईपीसी की धारा 286 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।