राजस्थान

हुसैन पीर बाबा का उर्स संपन्न, जायरीनों ने की जियारत Hussain Peer Baba’s Urs completed, pilgrims performed Ziyarat

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  झर बालापुरा स्थित हुसैन पीर बाबा का दो दिवसीय उर्स धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां सोमवार शाम को क्षेत्र में अमन चैन एवं खुशहाली की कामना को लेकर उर्स कमेटी की ओर से पहाड़ी पर स्थित हुसैन पीर बाबा की दरगाह पर चादर पेश करने के साथ शुरू हुए उर्स में हजारों जायरीनो ने शामिल होकर हुसैन पीर बाबा की दरगाह पर पहुंच जियारत की। यहां पहाड़ी के नीचे तलहटी में आयोजित मेले में लोगों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदी के साथ झूले चकरी का भी खूब लुत्फ उठाया। उर्स के दौरान सोमवार रात्रि को मेला ग्राउंड में आयेजित कव्वाली में यूपी मुरादाबाद के मशहूर कव्वाल सरफराज चिश्ती व कोटा के हसन अबरार ने अपनी टीम के साथ कव्वाली प्रोग्राम पेश किया।

हुसैन पीर बाबा का उर्स संपन्न, जायरीनों ने की जियारत Hussain Peer Baba’s Urs completed, pilgrims performed Ziyarat

यहां यूपी मुरादाबाद से आए कव्वाल सरफराज चिश्ती एवं कोटा के हसन अबरार ने अपनी टीम के साथ “मेरे देश का बच्चा-बच्चा सदा रहे आबाद – मेरा भारत जिंदाबाद मेरा भारत जिंदाबाद“, “जंगल ढूंढा बस्ती ढूंढा, ढूंढे मस्जिद मंदर – सारे जगत में ढूंढ फिरा, वह बैठा दिल के अंदर“ सहित एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर उपस्थित लोगों की खूब दाद बटोरी। उर्स कमेटी के सरपरस्त फरीद गाजी एवं नायाब सदर जाकिर भाया ने बताया कि कव्वाली प्रोग्राम में जिला वक्फ बोर्ड चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी, जिलाध्यक्ष जफर बक्श, उपसभापति लटूर भाई, लायंस क्लब अध्यक्ष निशांत नुवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवराज गोचर, पार्षद इरफान इलू, रईस मोहम्मद, अनवर हुसैन, युवा नेता जितेंद्र शर्मा, यासीन कुरेशी, हारुन खान आदि ने बतौर अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में उर्स कमेटी के सरपरस्त फरीद गाजी व सदर एडवोकेट मोहम्मद वसीम ने हुसैन पीर बाबा के दो दिवसीय उर्स में सहयोग करने वाले एवं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।