TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

मानव सेवा ही सबसे बडा परोपकार-कलेक्टर Human service is the biggest charity-collector

Human service is the biggest charity

श्योपुर.desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा ने गत दिनो आयोजित सांसद नेत्र शिविर में समर्पण की भावना के साथ सहयोग करने वाले बच्चों के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडा परोपकार है। उन्होंने कहा कि सांसद नेत्र शिविर के दौरान व्यवस्थाएं बनाने में जिस प्रकार स्काउट एण्ड गाईड तथा एनएसएस के बच्चों ने आत्मीय सहयोग प्रदान किया वह प्रशसनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा सेवा भावना से किये गये कार्यो से नेत्र शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्राप्त हुआ है। बच्चों ने अपने सामाजिक कर्तव्यों का परिचय देते हुए नेत्र रोगियो की एक परिजनों की तरह सेवा की है। उन्होने कहा कि लगभग सात साल बाद नेत्र शिविर का आयोजन कर 650 लोगों के ऑपरेशन किये गये थे, इस वृहद सांसद नेत्र शिविर के सफल आयोजन में स्काउट गाइड कैडेट एवं रासेयो छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।

मानव सेवा ही सबसे बडा परोपकार-कलेक्टर Human service is the biggest charity-collector

कलेक्टेªट सभाकक्ष में सांसद नेत्र शिविर के दौरान बच्चों की सेवा भावना का सम्मान करने तथा सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर स्काउट एण्ड गाइड के कैडेट तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, सिविल सर्जन डॉ डीएस सिकरवार, स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण सलाहकार  डीके सक्सैना, जिला संगठक  ओपी सिकरवार, सचिव  रोशनलाल गर्ग सहित स्काउट गाइड कैडेट एवं रासेयो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ डीएस सिकरवार द्वारा बताया गया कि सांसद नेत्र शिविर का आयोजन सफल रहा, इतनी बडी संख्या में लोगों को नेत्र ज्योति मिली, जिसमें सभी का सहयोग रहा लेकिन रोगियों की देखभाल करने, उन्हें ऑपरेशन कक्ष तक लाने एवं पंजीयन आदि की व्यवस्थाएं बनाने में बच्चों ने जिस प्रकार सहयोग दिया है, वह बहुत ही प्रशंसनीय है तथा वे अस्पताल प्रबंधन की ओर से इन सेवाभावी परोपकारी बच्चों का आभार व्यक्त करते है।
सम्मान समारोह के दौरान बच्चों द्वारा अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया गया कि सांसद नेत्र शिविर में आये रोगियों की सेवा करके एक अलग आनन्द का अनुभव हुआ है, नेत्र ज्योति प्रदान करने वाले इस शिविर में बुजुर्गो की सेवा करने का जो अवसर हमें प्रशासन ने दिया, उसके लिए हम कृतज्ञता ज्ञापित करते है। कुछ बच्चों ने बताया कि नेत्र शिविर में आये बुजुर्गो ने घर जाते समय उनके सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद प्रदान किया। इससे जो असीम सुख हमें मिला वह हमारी सेवा भावना से कही अधिक था। जिला संगठक ओपी सिकरवार द्वारा इस अवसर पर अवगत कराया गया कि स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों को टेªनिंग के लिए ग्वालियर जाना पडता है। जिला स्तर पर इसकी व्यवस्था हो जाये तो बच्चों को लाभ मिलेगा। कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये है।