आम मुद्देदतियामध्य प्रदेश

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा असली हीरो का प्रशस्ति-पत्र रामजी राय को प्रदान किया

सम्मान अभियान के तहत :

डॉ. मिश्रा ने असली हीरो का प्रशस्ति-पत्र रामजीशरण राय को प्रदान किया

 

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>> गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा गृह, जेल एवं विधि विधायी एव संसदीय कार्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह-2021 में महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु  राज्य स्तरीय संचालित सम्मान अभियान के तहत *असली हीरो का प्रशस्ति-पत्र* रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, सदस्य जिला बाल संरक्षण समिति, संयोजक जिला बाल अधिकार मंच, पीएलव्ही व बालमित्र दतिया को पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य व डीएसपी दिव्या सिंह, एएसआई नेहा शर्मा की अनुशंसा पर प्रदान किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में उक्त प्रशस्ति पत्र श्री राय को उनके द्वारा किए जारहे सामुदायिक जागरूकता व महिला हिंसा के विरुद्ध संचालित महिला अधिकारों एवं बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु प्रयासों को रेखांकित करते हुए प्रदान किया गया। श्री राय ने बताया कि समय-समय पर प्राप्त होने वाले प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र से उत्साहवर्धन होता है व अधिक ऊर्जा के साथ काम करने की शक्ति मिलती है। हमारी टीम के साथियों का योगदान भी बेहतर काम करने में सहयोगी रहता है। वे भी बधाई के पात्र हैं।

श्री राय को प्रशस्ति पत्र मिलने पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सामाजिक कार्यकर्ताओं एमपीव्हीएचए डायरेक्टर मुकेशकुमार सिन्हा, सीआरओ भोपाल से अनुराग त्रिपाठी, सीएसीएल भोपाल से सत्येंद्र पाण्डेय व तरन्नुम, एनजीओ पाठशाला भोपाल के परशुराम तिवारी, भिण्ड से आर एस गौर, लक्ष्मी कौरव, श्योपुर से अरुण ओसवाल, उमेश सक्सेना, शिवपुरी से फिरदोस खान, अकरम खान के साथ ही दतिया से वीरेन्द्र शर्मा, डॉ बबीता विजपुरिया, डॉ एके खरे, रोशन शुक्ला, रवि कश्यप, सतीश सिहारे, दया मोर, सरदार सिंह गुर्जर, बलवीर पाँचाल, सुबोध शर्मा, अशोककुमार शाक्य, दीक्षा लिटौरिया, ममता चौबे, ऋषिराज मिश्रा, आकांक्षा लिटौरिया, लवकुश शर्मा, एड कृपाल सिंह बुन्देला, धर्मेन्द्र यादव, सुवेश भार्गव सहित डीसीआरएफ़, एमएचआरसी व आस नेटवर्क के साथियों ने बधाई दी। उक्त जानकारी डीसीआरएफ़ सदस्य वैशाली गुर्जर ने दी।