राजनीतिदतियामध्य प्रदेश

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने तहसीलदार को निलंबित करने की घोषणा की

बड़ौनी में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पाात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए
——————————————————
अब चिन्ता नहीं करनी होगी गरीब को खाद्यान की – मंत्री डाॅ. मिश्रा
—————————————————-
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने नगर बड़ौनी में आयोजित राशन पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जायेगा।

डाॅ. मिश्रा नगर पंचायत बड़ौनी मेंआयोजित राशन पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में 60 लोगाें को पात्रता पर्ची का वितरण किया। उन्होंने कहा कि पात्रता पर्ची मिलने के उपरांत इन हितग्राहियों को एक रूपये प्रति किलो गेंहूॅ, चावल, नमक मिलना शुरू हो जायेगा।

जिससे अब चिन्ता नहीं करनी होगी गरीब को खाद्यान की। डाॅ. मिश्र ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़ौनी एवं संबंधित हितग्राहियों को निर्देश दिए कि 25 लोगों के जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उनका परीक्षण कर पात्र पाये जाने पर राशन पात्रता पर्ची बनाने की कार्यवाही करें। जिससे वह उनके आगामी कार्यक्रम के दौरान पात्रता पर्ची का वितरण कर सकें। साथ ही प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र जिनमें हितग्राही पात्र नहीं है उस संबंध में संबंधित आवेदक को आवश्यक रूप से अवगत कराया जाये।

गृह मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को खाद्यान मिले इसके लिए पात्र गरीब व्यक्तियों को पात्रता पर्ची बनाने का कार्य किया जा रहा है। नायब तहसीलदार निलंबित गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ौनी में आयोजित कार्यक्रम में बड़ौनी के नायब तहसीलदार सुनील वर्मा को बार-बार पुकारे जाने पर भी उपस्थित न रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की।

अनुग्रह अंतेष्टि योजना में 2 लाख 5 हजार की दी सहायता गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान बड़ौनी नगर के वार्ड क्रमांक 10 की श्रीमती सुकुमारी साहू स्वर्गीय रामस्वरूप को अनुग्रह एवं अंतेष्टि सहायता योजना के तहत् 2 लाख 5 हजार रूपये की सहायता बैंक खाते में भुगतान हेतु स्वीकृत पत्र प्रदाय किया।

इस अवसर कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, प्रशांत ढेंगुला, गिन्नी राजा परमार, राहुल राजा, राम बहादुर गुर्जर, अतुल भूरे चौधरी, विनय यादव, आकाश भागर्व, जौली शुक्ला, रिंकू बुंदेला, धीरू दांगी, बृजेश दुबे, जीतू कमरिया, प्रवीठ पाठक, मुकेश वेंडर, एवं महिला नेत्री सावित्री सूत्रकार, रजनी पुष्पेन्द्र रावत, किरण गुप्ता,ऊषा शुक्ला, सहित अन्यजन उपस्थित रहे।