ताजातरीनमध्य प्रदेश

उच्च गुणवत्ता से नहीं हो रहा सड़कों की मरम्मत का कार्य

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> आलमपुर कस्बे में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत करीब एक बर्ष से नवीन पाईप लाइनें बिछाने का काम चल रहा है। पाईप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने आलमपुर कस्बे के अंदर गली मोहल्लों में सड़कें तो खुदबा डाली है। लेकिन पाईप लाइनें बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य ठीक तरह से नहीं कराया जा रहा। नगर पंचायत आलमपुर ने शासन से लाखों रूपये मंजूर कराकर आलमपुर कस्बे के गली मोहल्लों में सड़कों का निर्माण कराया है। लेकिन जल आवर्धन योजना के अंतर्गत आलमपुर कस्बे में बिछाई जा रही पाइप लाइनों के चलते कस्बे की सड़कों की सूरत बुरी तरह से बिगाड़ गई है। पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार द्वारा न तो सड़कों पर खोदी गई नालियों में मिट्टी का अच्छी तरह से भराव कराया जा रहा। और न ही सड़क मरम्मत के दौरान सीमेंट क्रांकरी का कार्य ठीक तरह से कराया जा रहा। सड़कों की मरम्मत के दौरान घटिया किस्म के मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। सड़क मरम्मत के दौरान एक तरह से खाना पूर्ति की जा रही है। लेकिन इस ओर न तो नगर पंचायत प्रशासन ध्यान दे रहा है। और न ही वरिष्ठ अधिकारी इस ओर गौर कर रहे हैं।

बेहद धीमी गति से चल रहा काम

आलमपुर कस्बे में पाइप लाइन बिछाने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों पर खोदी जा रही नालियों की बजह से वाहन चालकों को वाहन निकालने में कठिनाई होती है। यही नहीं कई बार तो दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यदि वर्तमान समय में आलमपुर कस्बे में घूम फिर कर देखा जाये तो कई स्थानों पर पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क पर गहरे गड्डे खुदे पड़े हैं। तो कहीं सड़क पर बोल्डर पड़े हैं।जिससे वाहन चालकों के साथ साथ राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है।