ताजातरीनराजस्थान

शुरू हुई झरनो की कल-कल-भीमलत के जंगल में हुई तेज बरसात

.       बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  बून्दी-चित्तौड़ मार्ग स्थित भीमलत के जंगल में रविवार शाम हुई मौसम की पहली बरसात से प्रसिद्ध प्राकृतिक पर्यटक स्थल भीमलत महादेव का झरना बहने लगा। जिले में रविवार दोपहर बाद से ही घने बादल के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान भीमलत जंगल में तेज बारिश होने से सूखे पड़े झरने में अचानक तेज बहाव आया और झरने की कलकल शुरू हो गई। भीमलत महादेव मंदिर विकास समिति सचिव कैलाश पांचाल ने कोरोना गाइड लाइन के तहत श्रद्धालुओं से फिलहाल भीमलत नहीं आने की अपील की है। बरसात से मौसम भी ठंडा हो गया जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। शीघ्र ही अच्छी बरसात की उम्मीद लगाए बैठे किसानों ने भी मानसून पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है।