मध्य प्रदेश

सावन के पहले सोमवार शिवालयों में गुंजा हर-हर महादेव

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सावन महीने की शुरूआत रविवार से हो गई है। सावन का पहले सोमवार सावन महीने के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय् की गूंज सुनाई दी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही। वहीं, शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों को तांता लगा रहा है। साथ ही अंचल के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। गौरतलब है कि सावन माह के पहले सोमवार दिन शिवलिंग पर दूध, जल से अभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई। इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडियााल, शंख व झाल के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। शहर के वनखंडेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, कुंडेश्वर मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, नवादा पार्क महादेव मंदिर, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, त्र्यंवकेश्वर महादेव मंदिर, आदि अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कई लोगों ने पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक किया। महामृत्युंजय के जाप शुरू हुए तथा रुद्राभिषेक किया गया।