मध्य प्रदेश

नशे का बढ़ता ग्राफ-गांजा के पेड़ों की फसल घरों व खेतों के  ट्यूवेलों पर उगती नजर आ रही है 

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>>  भिंड जिले के लहार अनुविभाग क्षेत्र में स्मेक गांजा आदि नशे की बढ़ती रफ्तार को रोकने में अंकुश लगाएंगे? अनुविभाग के नगर मिहोना में स्मेक गांजे  का बढ़ता कहर नगर के युवाओं में दिन व दिन अपने आगोश में ले रहा है सूत्रों की माने तो स्मेक का कद बढऩे की मुख्य बजय नजदीकी उत्तरप्रदेश की सीमा अंतियन पुरा से गोपालपुरा बंगरा जालोंन के रास्ते आसानी से आना जाना हो जाता है उत्तरप्रदेश की नजदीकी होने से बढ़ रही स्मेक की तस्करी ऐसा नही की उसपर पुलिसिया कार्यबाहियां नही होती तस्करों पर समय समय पर कार्यबाही भी होती रही है पर फिर भी पुलिस पर भारी नजर आते है नशे के कारोबारी अब देखना यह है कि नशे पर अंकुश लगाने में किस हद पुलिस सक्रिय रहती है अब देखना यह है कि अनुविभाग के नवागत पुलिस अधिकारी व थाना के नवागत थाना प्रभारी संजय सोनी इस बढ़ते जहर को किस हद तक रोकने में कामयाब होते है या यह जहर युवायो को अपनी आगोश में युहीं लेता रहेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com