राजस्थान

स्काउट अभिरुचि शिविर में सामूहिक प्रतिस्पर्धाओं का हुआ आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बूंदी के तत्वावधान में इन दिनों पेचग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सृजनात्मक प्रशिक्षण के साथ व्यक्तित्व उन्नयन की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे शिविरार्थी रुचि के साथ भाग ले रहे हैं। इसी के अंतर्गत मंगलवार को शिविर में समूह प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा चित्रकला समूह ने अव्वल स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पर मेहंदी व ब्यूटीशियन समूह रहा।

शिविर समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता को निरूपित करते शिविर में संभाग़ियों को विभिन्न राज्यों के रूप में समूहित किया गया है वहीं नई पीढ़ी में सामुदायिक विकास, स्वअनुशासन, स्वच्छता, प्रबंधन, सहअस्तित्व, सामाजिकता, नेतृत्व व सामंजस्यता के गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रशिक्षण समूह की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें कलात्मक दक्षताओं के साथ दल नायक भावेश शर्मा के नेतृत्व व व्याख्याता बृजेश कुमार कसाणा के निदेशन में चित्रकला समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभिरुचि शिविर में कड़ी प्रतिस्पर्धा में दलाधिपति नैना सैनी व दल नायक-रिषिका शर्मा के नेतृत्व में ब्यूटीशियन तथा दलाधिपति रेंजर प्राची शर्मा व लीडर रिया सैनी के नेतृत्व में मेहंदी समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सिलाई समूह तृतीय स्थान पर रहा जिसका नेतृत्व दलाधिपति कमलेश दाधीच नायक लक्ष्मी राठौर ने किया। प्रतिस्पर्धाओं में विविध मूल्यांकन, प्रदर्शन व निरीक्षण के आधार पर वरिष्ठ यूनिट लीडर रामलाल मेघवाल व हँसराज चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई व ट्रेनिंग काउंसलर शम्भू दयाल शर्मा पर्यवेक्षक रहे।शिविर समन्वयक सर्वेश तिवारी ने परिणाम घोषणा के साथ विजेताओं को बधाई दी।

इससे पूर्व शिविर केंद्र पर भीलवाड़ा से आए प्रशिक्षक विवेक गौतम ने प्रायोगिक प्रदर्शन द्वारा जूट के द्वारा हैंडीक्राफ्ट सामग्री निर्माण से व्यावसायिक दक्षता का प्रशिक्षण प्रदान किया। राज्य दर्शन के अंतर्गत खुशी कुमारी सिंह के नेतृत्व में गुजरात राज्य की प्रस्तुति दी गयी। शिविरार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा कार्यक्रम में मंत्रोच्चार, आयत व अरदास के पाठ से सर्वधर्म सद्भाव का आध्यात्मिक वातावरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विपिन दुब्बे, अवनी शर्मा व इति शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। संचालक दल की उम्मेहबीबा, दीपिका पराशर, प्रशिक्षक मीना कुमारी, सोनू यादव व प्रमोद श्रृंगी ने सहभागिता की।