ताजातरीनराजस्थान

पंच मेरु जी के पांच उपवास करने वाले महाव्रतियों का किया अभिनन्दन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जैन धर्म के चल रहे 10 लक्षण महापर्व के तहत पंच मेरु जी के पांच उपवास करने वाली त्यागी व्रति कमलेश पाटनी, गुन माला छाबड़ा ,उर्मिला लूहड़िया का गुरुवार को समाज की ओर से दिगंबर जैन मंदिर गुरु नानक कॉलोनी में अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। समाज की महिलाओं ने तीनों त्यागी वृत्तियों को माला पहनकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया । उसके पश्चात तीनों महिलाओं को जुलूस के रूप में उनके निवास स्थान पर पहुंचाया।  महिलाएं जुलूस में भजनों की धुन पर नृत्य करती हुई चल रही थी। जगह-जगह पर जुलूस का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर रेखा पाटनी, एकता कासलीवाल, एकता पापड़ीवाल, सुनीता गोधा, अनीता बाकलीवाल, पूजा छाबड़ा, संगीता छाबड़ा, संतोष सोगानी ,बिना नौसंदा, अनिल पाटनी, सुमन बाकलीवाल, सुनीता पाटनी सहित महिलाएं मौजूद रही।