राजस्थान

निशुल्क वैदिक संस्कार एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जेसीआई उर्जा बूंदी, आर्यवीर दल बूंदी व भारतीय जैन संघटना बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन सुबह 5 से 7 खेल संकुल बूंदी व सायंकाल 5 से 7 हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला गणेश बाग देवपुरा में दिनांक 15 मई से 4 जून 2022 तक चल रहे 21 दिवसीय निशुल्क वैदिक संस्कार एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार 4 मई को सायंकाल 6 बजे हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला देवपुरा बूंदी में किया गया।ध्वजारोहण करके शाखा नायक सुरेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया ।इसके पश्चात कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एडीएम करतार सिंह को भारतीय जैन संघटना के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य भंडारी व प्रकाश महात्मा ने,कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश प्रसाद आर्य प्रांतीय संचालक आर्यवीर दल राजस्थान जोधपुर का मुकेश कुमावत व रमेश भारद्वाज ने,विशिष्ट अतिथि हेमालाल मेघवंशी का प्रमोद नामा व सत्यनारायण महावर ने,महेश पाटौदी जिला अध्यक्ष भारतीय जैन संघटना का रूद्रेश शर्मा व रमेश भारद्वाज ने,नंदिनी विजय अध्यक्ष जेसीआई ऊर्जा बूंदी का उर्मिला शर्मा जिला प्रभारी महिला पतंजलि समिति ने,राधेश्याम साहू का भगवान असावा ने,मनीष सिंह सिसोदिया का तरूण राठौर ने साफा पहनाकर व अंगवस्त्र धारण कराकर स्वागत किया।इसके पश्चात शिविर संयोजक ललित कुमार शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसके अनुसार 140 शिविरार्थियों व करीब 100 अभिभावकों,संगठनों के पदाधिकारियो ने भाग लिया।इसके पश्चात शिविरार्थियों ने संगीतमय सामूहिक सर्वांगसुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार,भूमि नमस्कार,योगासन,लाठी संचालन प्रदर्शन,पिरामिड,बॉक्सिंग,वुशु आदि का प्रदर्शन जगदीश प्रसाद आर्य व सुरेश कुमार वर्मा के निर्देशन में किया।
मुख्य अतिथि एडीएम करतार सिंह ने प्रशस्ति पत्र का वितरण किया और अपने उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।अध्यक्षीय उद्बोधन व धन्यवाद हेमालाल मेघवंशी ने किया।राष्ट्रीय प्रार्थना व ध्वजावतरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन ललित कुमार शर्मा ने किया।