राजनीतिमध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह पर दर्ज प्रकरण वापिस ले सरकार: कटारे

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा पर दर्ज प्रकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस आईटीसेल के द्वारा आज पूर्व विधायक हेमंत कटारे के नेतृत्व में  मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर दिनांक 30 जुलसई 21 को नसरुल्लागंज होते हुए नेमावर जा रहे थे रास्ते  मे पाडा गांव के पास सीप नदी का बडा पूल एक साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी जगह एक छोटा पुल 3,72,00,000 रुपये की लागत से टेंडर की सरते अनुसार 3 महीनों में बनना था उसको बने हुए एक महीना हो गया था पर उसका लोकपर्ड नही होने के कारण क्षेत्र के लोगो को 35 किलोमीटर घूम कर आवागमन करना प?ता था !स्तानीय लोगो की समस्या को देखते पूर्व मंत्री वर्मा ने उक्त पूल पर से स्तानीय नागरिकों के साथ मिलकर आवागमन चालू करा दिया। जिससे बौखलाकर मप्र सरकार ने उनके खिलाफ गोपालपुर थाना नसरुल्लागंज में एफ आई आर दर्ज की जो कि जो सार्वथा नियम विरुद्ध है जिसे तत्काल निरस्त किया जाए। पूर्व विधायक हेमन्त कटारे बोले कि ये एफआईआर भाजपा सरकार ने  लोकतंत्र की हत्या कर एफआईआर कराई है इसे तत्काल निरस्त करे।  इसी को लेकर जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल जी बोले की सज्जन सिंह वर्मा जी ने जनता की परेशानी को देखकर अगर पूल का उद्घाटन कर भी दिया है तोह भो वर्तमान में विद्यायक है और पूर्व मंत्री भी रहे है उन पर एफआईआर बिना विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना कोई एफआईआर नही की जा सकती। !भाजपा विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही हैं।

 

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कि सहयोजक दीपक दुबे दीपू ने सभी का आभार व्यक्त किया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से एजिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल एजिला संयोजक युवा कांग्रेस दीपू दुबे, बाबा भगवान दास सैंथिया, सुरेश सरपंच अजिता, नगर अध्यक्ष संजय भुता, शहर अध्यक्ष प्रदीप गुड्डा जैन,प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, रामौतार चौधरी, अरविंद बघेल, नयन सिंह, ममता मिश्रा, थान सिंह यादव, सुभाष राठौर, संतोष त्रिपाठी, राहुल सिंह कुशवाह , राममणि शर्मा ,सूनील कांकर, राघवेंद्र कांकर, विजय शर्मा निवारी, विजय कांकर, अंकित तोमर, मनोज जैन, बबलू त्यागी, नरेंद्र मिश्रा ,राहुल कटारे, गिर्राज पुरोहित, सत्यपाल अगरैया, गोविंद शाक्य एवं कही लोग मौजूद रहे।