ताजातरीनबिहार

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस और श्रीदात्री क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड की पेशकश कथक : प्राचीन और समकालीन संदर्भ

पटनाDesk/ @www.rubarunews.com- ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के सौजन्य से श्रीदात्री क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड 12 जून से ‘जागरूकता अभियान : कला एवं संस्कृति’ का प्रारंभ करने जा रही है।

‘जागरूकता अभियान : कला एवं संस्कृति’ का संचालन जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव और श्रीदात्री क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेडकी निदेशक पंखुड़ी श्रीवास्तव करेंगी जो प्रतिष्ठित युवा कथक नृत्यांगना हैं। 12 जून को होने वाले आयोजित सत्र में पंखुड़ी श्रीवास्तव, कथक के प्राचीन संदर्भ के विषयवस्तु पर बातचीत करेंगी, इसके बाद कथक के समकालीन परिप्रेक्ष्य पर चर्चा करेंगी जिससे कथक विधा से जुड़े सभी शिष्य और उनके अभिभावक इस विधा से सम्बन्धित जानकारी का लाभ ले सकें।

पंखुड़ी श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीदात्री क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड संस्था मुख्यतः कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु शिक्षा के माध्यम से कार्य करती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र में प्रसिद्ध कला प्रतिनिधि के साथ संवाद होगा। द्वितीय सत्र में कला व्यवसाय से संबंधित निःशुल्क परामर्श एवं लघु शैक्षणिक चर्चा होगी।