ताजातरीनराजस्थान

संक्रमण को देखते हुए लिया विवाह समारोह टालने का फैसला -मुख्यमंत्री की अपील का हुआ असर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- तेजी से बढते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में ‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाडा घोषित किया गया है। संक्रमण की बढती रफ्तार के मद्देनजर आमजन के जीवन की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वर्तमान संक्रमण को देखते हुए विवाह समारोह को टालने की अपील की है।
मुख्यमंत्री की अपील और जिला प्रशासन के जागरूकता प्रयासों के सार्थक परिणाम भी आने लगे हैं। लोग स्वयं आगे आकर संक्रमण की चैन को तोडने में भागीदार बनने लगे हैं। इस कडी में पहला नाम जुड़ा है केशवरायपाटन पंचायत समिति के जयस्थल निवासी रघुवीर पारेता का। जिन्होंने संक्रमण को देखते हुए अपनी बिटिया सविता के आगामी 7 मई को प्रस्तावित शादी समारोह का टालने का फैसला लेकर आमजन में मिसाल कायम की है। इस संबंध में उन्होंने इस आशय का शपथ पत्र भी सौंपा है।