राजस्थान

बालिकाओं ने समझा संविधान से जुड़े इतिहास व विभिन्न तथ्यों को Girls understood the history and various facts related to the constitution

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार संविधान सप्ताह के अन्तगर्त राजकीय बाबू जगजीवनव राम काॅलेज स्तरीय कन्या छात्रावास  पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता अमर सिंह राठौड़ व सामाजिक कार्यकर्ता असिस्टेंट प्रोफेसर सर्वेश तिवारी  मुख्य वक्ता थे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राठौड़ ने भारत के संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्यों व मौलिक अधिकारों से रूबरू करवाया।

बालिकाओं ने समझा संविधान से जुड़े इतिहास व विभिन्न तथ्यों को Girls understood the history and various facts related to the constitution

उन्होंने संभागियों को निःशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं के विधिक अधिकार, बाल विवाह रोकथाम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम व अन्य उपयोगी विधिक जानकारीयां प्रदान की। सामाजिक कार्यों से जुड़े मुख्य वक्ता सर्वेश तिवारी ने संविधान के संदर्भ में नागरिक के रूप में हमारा दायित्व व व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र विकास प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बालिकाएं संविधान के निहित मूल्यों को अपनाकर सुनागरिक बनें। इस अवसर पर उन्होंने बालिका विकास व महिला सशक्तिकरण के विभिन्न संवैधानिक आयामों की जानकारी दी। तिवारी ने  शिविर में उपस्थित छात्राओं को संविधान की पालना की शपथ दिलवाई ।