सांस्कृतिक एकता दिवस पर छात्राओं ने बिखेर संस्कृति के विविध रंग
बून्दी.Krishnakant/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में क़ौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत “सांस्कृतिक एकता दिवस“ के अवसर पर छात्राओं ने संस्कृति के विविध रंगों को अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्य रूप से राजस्थानी व फिल्मी गीत, नृत्य, नाटिका, कविता पाठ, व्याख्या सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया । सांस्कृतिक एकता दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक विरासत का विस्तार व विकास करने के लिए छात्राओं को अधिक संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने कहा कि सांस्कृतिक विविधता लोकतंत्र को मजबूत बनाकर राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।