राजस्थान

युवतियों को मिली कुरीति के दलदल से मुक्ति, समाज की मुख्य धारा में हुई शामिलGirls got freedom from the quagmire, joined the main stream of the society

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामनगर गांव स्थित पुरानी चौकी में आयोजित समारोह में मंगलवार को 2 युवतियां कुरीति के दलदल को छोड़ विवाह बंधन में बंधकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुई। जिला प्रशासन, जिला पुलिस एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सामाजिक कुरीति से बाहर निकलकर अब यह युवतियां सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकेंगे।

युवतियों को मिली कुरीति के दलदल से मुक्ति, समाज की मुख्य धारा में हुई शामिलGirls got freedom from the quagmire, joined the main stream of the society

समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शिरकत करते हुए नवविवाहित दम्पत्यिं को बधाई दी। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुरीतियों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हमेशा सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने पढलिखकर आगे बढ़ने की बात की तो पुलिस अधीक्षक ने उनका हौंसला बढाया। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन से पुलिस विभाग, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, सदस्य छुट्टन लाल शर्मा, घनश्याम दुबे, एक्सनएड के मांगीलाल शेखर, सामाजिक संस्थाएं चानन लाल रामप्यारी वधवा स्मृति संस्थान, रेडक्रॉस, इनरव्हील क्लब, सूर्योदय विद्या मंदिर शिक्षा समिति, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, रामराज अजमेरा, सामाजिक कार्यकर्ता बालकदास की ओर से नवविवाहित जोडों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं उपलब्ध करवाई। वधु पक्ष की ओर से सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कन्यादान किया। इस दौरान बाल कल्याण समिति की पूर्वअध्यक्ष रेखा शर्मा, बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक रामराज मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश वर्मा, सत्यनारायण मीणा, दशरथ सिंह आदि भी मौजूद रहे।