राजस्थान

आवास करवाये पूर्ण, नरेगा श्रमिकों की बढाऐ एवरेज वेजरेट- जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागीय योजनाओं की सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं की पाॅवर पोइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री आवास योजना- ग्रामीण के आवास निर्माण में प्रगति लायी जाकर लक्ष्यानुरूप शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण करवाये जावे। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नियोजित होने वाले श्रमिकों श्रमिकों से पूरा काम करवाते हुए एवरेज वेजरेट को बढाया जावे। सभी लाईन विभाग स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करवाते हुए व्यय राशि का तीमाई रूप से समायोजन करवाये।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिक्षण अभियंता तथा जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय के ईश्वरी सिंह खेल संकूल में सांसद कोष से आॅपन जिम के लिए स्वीकृत राशि का बेहतर उपयोग करते हुए आदर्श भवन व मशीनरी स्थापित की जावे तथा आगामी एक माह में कार्य पूर्ण करवाते हुए नियमानुसार आमजन के उपयोग हेतु खोला जावे।

विधायक कोष से विभिन्न थानों में निर्माणाधीन स्वागतकक्षों को पूर्ण करवाते हुए स्वीकृतीनुसार आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करवायी जावे। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जाॅबकार्डधारी परिवारों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नियमानुसार पर्याप्त कार्य स्वीकृत करवाये जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के आवास निर्माण में प्रगति लाये जाने के लिए उच्चाधिकारी गांवों का नियमित दौरा करे। स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के तहत बनने वाले शौचालयों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जावे तथा पूर्ण हो चुके शौचालयों का आगामी 3 दिवस में जियो टेग करवाकर नियमानुसार राशि का भुगतान किया जावे।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.एस. बैरवा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता वी. के. जैन, शिक्षा विभाग के सीडीईओ योगेश चन्द्र शर्मा, नरेगा के एक्सईएन प्रियव्रत सिंह, इंजिनियरिंग के एक्सईएन जितेन्द्र कुमार न्याती आदि मौजूद रहे।