मध्य प्रदेश

गैस त्रासदी की बरसी : भोपाल के गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भाकपा का प्रदर्शन Gas tragedy anniversary: ​​CPI’s protest on the demands of gas victims of Bhopal

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- गैस त्रासदी की 38 वीं बरसी पर भोपाल में 3 दिसंबर 2022 को स्थानीय इतवारा क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल के गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा,पेंशन ,आजीवन निःशुल्क इलाज,राहत ,पुनर्वास और सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

गैस त्रासदी की बरसी : भोपाल के गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भाकपा का प्रदर्शन Gas tragedy anniversary: ​​CPI’s protest on the demands of gas victims of Bhopal

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने कहा कि ” केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात किया गया तथा अदालतों में गैस पीड़ितों का पक्ष कमजोर किया गया।इस कारण ही गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा तथा न्याय मिलने के मार्ग में लगातार बाधाएं आती रही हैं।यह स्थिति चिंताजनक है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।सरकारों की जिम्मेदारी है कि संसद ,विधान सभा और अदालतों में गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि भोपाल के प्रत्येक गैस पीड़ित को 5 लाख रुपए मुआवजा, 3000 हजार रूपए की मासिक पेंशन,गैस पीड़ितों और उनके परिवार जनों को आजीवन निःशुल्क इलाज,सरकारी नौकरी में आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर गैस पीड़ितों को राहत प्रदान कर उनका बेहतर पुनर्वास किया जाए ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल के गैस पीड़ितों से आव्हान किया है कि गैस पीड़ितों के संघर्ष को राजनीतिक संघर्ष में बदलें और अपनी वर्ग चेतना के आधार पर लामबंद हों ।”
इस प्रदर्शन को भाकपा के जिला सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,एटक के महासचिव कॉमरेड शिव शंकर मौर्य ने भी संबोधित किया ।
” भोपाल के गैस पीड़ितों को न्याय दो ” , ” सबको अधिकतम मुआवजा देना होगा ” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” , ” साम्राज्यवाद मुर्दाबाद ” , ” यूनियन कार्बाइड मुर्दाबाद ” ,” डाऊ केमिकल्स मुर्दाबाद ” ” इंकलाब ज़िंदाबाद ” ” गैस पीड़ितों से विश्वासघात करने वाली सरकारें मुर्दाबाद ” के जोरदार नारों के साथ हुए इस विरोध प्रदर्शन में भाकपा के जिला सह सचिव कॉमरेड मुन्ने खां,नवाब उद्दीन, सईद खां,महफूज अल्तमश ,अजीज पहलवान ,शेर सिंह,हाजी इमरान सहित बड़ी संख्या में भाकपा के सदस्य तथा स्थानीय लोग शामिल हुए।