मध्य प्रदेश

गैस त्रासदी की बरसी : गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भाकपा का प्रदर्शन 3 दिसंबर को Gas Tragedy Anniversary: ​​CPI’s demonstration on December 3 for the demands of the gas victims

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा गैस त्रासदी की बरसी पर भोपाल के गैस पीड़ितों की विभिन्न मांगों की लेकर आगामी 3 दिसंबर 2022 को दोपहर में 11 बजे स्थानीय इतवारा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट हम्माल मजदूर सभा के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जायेगा।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गैस त्रासदी में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

गैस त्रासदी की बरसी : गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भाकपा का प्रदर्शन 3 दिसंबर को Gas Tragedy Anniversary: ​​CPI’s demonstration on December 3 for the demands of the gas victims

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” केंद्र और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ रही सभी सरकारों ने भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात कर उन्हें समुचित न्याय और अधिकतम मुआवजे से वंचित किया है।यह चिंताजनक है तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सरकारों के इस रवैये की कड़ी भर्त्सना करती है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की यह मांग है कि भोपाल के प्रत्येक गैस पीड़ित को कम से कम 5 लाख रुपए का मुआवजा मिले ,गैस पीड़ित निराश्रितों को 3000 रुपए की मासिक पेंशन मिले ,गैस पीड़ितों और उनके परिवार जनों का आजीवन निःशुल्क इलाज हो ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि संसद ,विधान सभा और अदालतों में गैस पीड़ितों को समुचित न्याय और अधिकतम मुआवजा मिलने के लिए प्रभावकारी कार्रवाई की जाए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गैस पीड़ितों से न्याय के लिए वर्ग चेतना के आधार पर राजनीतिक संघर्ष हेतु लामबंद होने की अपील की है ।”