ताजातरीनराजस्थान

परिवार से विद्यालय तक बालक बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता – रचना लूथरा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन की प्रतिनिधि के रूप रचना लूथरा तथा साइबर सुरक्षा के मास्टर ट्रेनर लोकेश जैन रहे। इस दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा भी मंचासीन रहे।
कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए रचना लूथरा ने शिक्षकों के कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि परिवार से लेकर विद्यालय तक बालक बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सचेत रहने की महत्ती आवश्यकता है। वहीं बालक बालिकाओं की ऑनलाइन गतिविधियों की मॉनिटरिंग की आवश्यकता बताते हुए मास्टर ट्रेनर लोकेश जैन ने कहा कि बालक बालिका के ही नहीं अपितु हमारे ऑनलाइन रहने का भी समय सुनिश्चित करना चाहिए। इन्होंने कहा कि साइबर खतरों से बच्चे से लेकर वरिष्ठ तक सब को नुकसान हो सकता है इसलिए इसके प्रति जागरूक चाहिए। कार्यशाला को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में शाब्दिक स्वागत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र व्यास ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डाइट के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी, चंद्रप्रकाश राठौर, प्रधानाचार्य कनक शर्मा, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हुकम चंद जाजोरिया, एपीसी समसा दिलीप सिंह गुर्जर, सुनीता कटारा, कार्यक्रम अधिकारी राजेश चतुर्वेदी, सुनील कुमावत, बद्रीलाल, मुकेश नागर, बाल कल्याण समिति के सदस्य छुट्टन लाल शर्मा, घनश्याम दुबे, रोहित सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों तथा एसडीएमसी सदस्यों ने भाग ने लिया।