बिहार

रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com- रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा मनाए जा रहे “रोटरी सेवा सप्ताह” के सातवें दिन श्री कृष्णा पुरी पार्क बोरिंग रोड मे एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 195 लोगों का ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर एवं वजन जैसे जांच किए गए एवं जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाई भी दिया गया। शिविर में डॉ राम अयोध्या ठाकुर एवं डॉ पंकज कुमार के द्वारा मौजूद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराए गए। शिविर से लाभान्वित हुए लोगों ने इस तरह के शिविर का आयोजन हमेशा करने की मांग किए जिसे रोटरी पटना होम्योपैथिक क्लीनिक के चेयरमेन एवं आज के स्वास्थ्य जांच शिविर के संयोजक राजेश अग्रवाल ने स्वीकार किए एवं इस तरह के शिविर का आयोजन प्रत्येक 15 दिन पर आयोजित करने की अपनी स्वीकृति प्रदान किए। क्लब की अध्यक्षा श्रीमती प्रियका कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति सजगता अत्यंत ही आवश्यक है।रोटरी पटना लोगो को होम्योपैथिक सेवा काफी दिनों से देता आ रहा है , रोटरी भवन में हमारा एक स्थाई होमियो क्लिनिक है जहां मरीजों को देखा जाता है।आज लोगो को ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई।
उक्त मौके पर क्लब के सचिव अजीत कुमार कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा पूर्व अध्यक्ष सीबी शर्मा सुधीर गुप्ता आदि मौजूद रहे*।