मध्य प्रदेश

पूर्व विधायक के छोटे भाई को मिली जान से मारने की धमकी

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> लहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत के छोटे भाई राजेश महंत को कुछ असामाजिक तत्वों ने धमकी दे दी है। मामला हरपुरा मौजे में महादेव मंदिर की जमीन को लेकर है। मंदिर के पुजारी द्वारा बोई गई फसल को असामाजिक तत्वों द्वारा नष्ट कर कब्जा करना चाहा। इस पर विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी गई है। असवार थाना पुलिस के मुताबिक हरपुरा महादेव मंदिर की करीब 17 हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन के पुजारी पूर्व विधायक के भाई राजेश महंत है। इस जमीन पर क्षेत्र के कुछ दबंगों ने पूर्व में कब्जा करना शुरू कर दिया था। इस कब्जे को प्रशासन की मदद से मुक्त कराया गया। मंदिर के पुजारी राजेश महंत ने जमीन में तिली की फसल की बुबाई कराई थी। इस के बाद क्षेत्र के असामाजिक तत्वों द्वारा 28 अगस्त की सुबह तिली की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया गया। जब पुजारी राजेश महंत रोकने पहुंचे तो आरोपी लड़ाई झगड़े की नीयत से लाठी डंडे, कट्टे और बंदूक लेकर आ गए। फरियादी ने इस बात की सूचना असवार थाने में दी। असवार थाना पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर आरोपी जसवंत सिंह कुशवाह, करन चौहान, कुंअर सिंह कुशवाह, रामस्वरूप, गजेंद्र, अनूप परिहार, झगड़ू जाटव, महेंद्र सिंह ,योगेंद्र सिंह परिहार, संजू कुशवाह के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई है। फरियादी द्वारा पुलिस को बताया गया है कि आरोपी गण झूठा एससी-एसटी एक्ट में फंसाने साजिश रच रहे है जिससे जमीन पर कब्जा किया जा सके।