राजस्थान

बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्णप्राशन कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लागू करने के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- – जनता को बेहतर और प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अनुमोदित आयुष निति के तहत बच्चों को बार बार होने वाले संक्रमण से बचाने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सामान्य टीकाकरण के साथ साथ स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक टीकाकरण कार्यक्रम को पूरे राजस्थान में व्यापक स्तर पर लागू करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए 3 सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया है,जो 24 सितंबर तक अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

कमेटी में उदयपुर के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शौभालाल औदिच्य, आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के सहायक निदेशक डॉ प्रदीप शर्मा और जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह शामिल है। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में भी पिछले 2 वर्षों से लगातार आरोग्य समिति और भामाशाहों के सहयोग से हर माह पुष्यनक्षत्र पर निशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि बच्चों के स्वास्थय में काफी सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैैं, जिसका वैज्ञानिक अध्ययन भी किया जा रहा है।