ताजातरीनराजस्थान

अच्छे पर्यावरण और जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति लगाएं एक-एक पेड़

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सीलोर में संत कबीर लोक कल्याण सेवा संस्थान के बैनर तले वृक्षारोपण का आयोजन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना के मुख्यातिथ्य में हुआ। यहां संत कबीर लोक कल्याण सेवा संस्थान द्वारा 501 पौधे लगाए कर उनके लालन पालन का संकल्प दिलवाया गया। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने कहा कि अच्छा पर्यावरण है तो जीवन है और प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए ताकि इस धरती को हरा भरा बनाया जा सके। उन्होंने नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, ऐसी अनेक कुरुतिया समाज के विनाश का मूल कारण बताया इनको तत्काल रूप से बन्द कर देना चाहिए।
इस दौरान संस्था के संत सुबोध साहेब, भाजपा नेता ओम धगाल व संस्था के अध्यक्ष उदयलाल गुर्जर ने एसपी हनुमान प्रसाद का शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर धर्मराज, कुंजबिहारी सुमन, सरपंच मुकेश सैनी, बसंत भडाना, सत्यनारायण गुर्जर, राधेश्याम मीना, रामलाल कुशवाह, शंभूलाल राठौर, पूर्व सरपंच छोटू लाल, रामस्वरूप गुर्जर, विष्णु धोबी, बृजमोहन भूमला, देव लाल, मनराज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।