राजस्थान

भारतीय संविधान का मन, वचन व कर्म से करें पालन Follow the Indian Constitution with mind, word and deed

बूंदी.KrishnakantRathore/ विधिक सेवा प्राधिकरण,बून्दी एवं महाविद्यालय की रोवर स्काउट, एसीसी तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संविधान सप्ताह के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कायर्क्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनिल कुमार यादव थे, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एन.के. जेतवाल ने की। विशिष्ट अतिथि संयुक्त स्काउट गाइड के सचिव सर्वेश तिवारी थे। मुख्य अतिथि सुनिल यादव ने संविधान का महत्व बताते हुए इसका मन, वचन व कर्म से पालन करने की शपथ दिलवाई।

भारतीय संविधान का मन, वचन व कर्म से करें पालन Follow the Indian Constitution with mind, word and deed

कायर्क्रम में भारतीय संविधान विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूवर्क पूछे गये प्रश्नों का जवाब देकर ईनाम प्राप्त किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बून्दी के द्वारा मेघा कंवर के प्रथम स्थान, विजेन्द्र नागर के द्वितीय स्थान एवं हिम्मत राय के तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कायर्क्रम में महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों के प्रभारी डाॅ. राजेश कुमार चौहान, मनोज कुमार टटवाल, विकास राठौर, रोवर यूनिट के प्रभारी डाॅ. विकास कुमार शर्मा, डाॅ. भारतेन्दु गौतम, डाॅ. सन्त कुमार मीणा एवं एनसीसी प्रभारी डाॅ.जुबेर खान, डॉ. सीमा चौधरी मौजूद थे।