सभापति की पहली बैठक में साफ सफाई पर दिखा फोकस
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>सभापति सरोज अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कर्मचारियों की सभापति कक्ष में पहली बैठक ली। बैठक में सभापति ने सफाई व्यवस्था ,विद्युत व्यवस्था और वाहन व्यवस्था के बारे में प्रभारी से विस्तृत चर्चा की। सभापति अग्रवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द ही शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए जाए। जो वाहन खराब पड़े हुए हैं उन्हें ठीक करने की व्यवस्था करें साथ ही शहर वार्डों में विद्युत व्यवस्था में सुधार करें । जिन वार्डों में कर्मचारी नहीं है वहां पर कर्मचारी लगाकर सफाई व्यवस्था सुधारे। सभापति ने कहा अगर फंड की व्यवस्था नगर परिषद में नहीं तो उसके लिए नगरीय कर लेकर व्यवस्था सुधारे। कचरा संग्रहण के लिए जो ऑटो ट्रिपर खराब पड़े हुए हैं उन्हें सुधारा जाए ताकि शहर में गंदगी के ढेर न लगे। सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में स्वरूप रूप से नियमित सफाई करवाई और कचरा डिपो पर ही कचरा डालें ताकि क्षेत्र में गंदगी नजर नहीं आए । इस दौरान अधीक्षण अभियंता अरुणेश शर्मा ,सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली ,राजकुमार सागेला , कालू लाल हरित ,सतीश जावा , सुनील तंबोली , समीर , महेश कलसिया दिनेश शर्मा , मुकेश परमार सहित भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , पार्षद रमेश हाड़ा, भवर कवर ,मोइनुद्दीन अंसारी ओम जांगिड़ ,महावीर मीणा, मनीष सिसोदिया, आशीष शर्मा, संजय भूटानी ,मनोज गौतम , लोकेश दाधीच, कारण शंकर सैनी भी मौजूद रहे ।