राजस्थान

चांदखेड़ी में बनेगा झालावाड़ जिले का पहला साउण्ड प्रुफ प्रवचन हॉल

खानपुर.KrishnakantRathore/ @ www.rubarunews.com- – दिगबंर जैन मंदिर चंद्रोदय तीर्थ क्ष़ैत्र चांदखेड़ी में स्थित आचार्य विद्यासागर हॉल को नया रूप देकर जिले का पहला साउण्ड प्रुफ हॉल बनाया जाएगा। साथ ही सर्व सुविधायुक्त वातानुकूलित नए अतिथि गृह का निर्माण शीघ्र ही पूरा कर मुनिश्री के सानिध्य मंे उसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। ओर चांदखेड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में प्रयास जारी है। इसी क्रम में मंदिर में आधुनिक कार्यालय का आगामी दो सप्ताह में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हुकुम जैन काका ने सोमवार को पत्रकारों को दी। चांदखेड़ी मंदिर में जारी दिगबंर जैनाचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि पुंगव सुधासागर महाराज ससंघ के प्रथम चातुर्मास के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष काका ने बताया कि मुनिश्री के सानिध्य में चातुर्मास काल मंे मंदिर परिसर के सभी वास्तू दोषों का निवारण कर विकास के नए सौपान तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी आठ अगस्त को मंदिर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। जिसमें नए निर्माण कार्याें पर चर्चा की जाएगी। ओर मुनिश्री से निवेदन कर उनके निर्देशन में विकास के काम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चातुर्मास काल में ही सभी निर्माण कार्य पूरे करने का लक्ष्य तय किया गया है। कमेटी ने मुनिश्री के आशीर्वाद से देश ओर विदेश से आने वाले यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अध्यक्ष काका ने चातुर्मास के दौरान कोरोना को लेकर सरकार की सभी गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने का दावा किया। जैन ने सभी 36 कोम के लोगों से चातुर्मास का लाभ उठाने ओर सहयोग करने की अपील की। पत्रकार वार्ता में मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल जैन ओर निर्माण मंत्री आरके जैन भी उपस्थित थे।

सभी को मिल रहा चातुर्मास का लाभः मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हुकुम जैन काका ने मुनिश्री सुधासागर महाराज के प्रथम चातुर्मास की जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई को चांदखेड़ी खानपुर में मंगल प्रवेश ओर 28 जुलाई को कलश स्थापना के साथ ही मंदिर में धर्म गंगा बह रही है। मुनिश्री के साथ ही मुनि महासागर महाराज, निष्कंपसागर महाराज, क्षुल्लक गंभीरसागर ओर धैर्यसागर महाराज के दर्शनों का जैन समाज सहित सभी धर्म संप्रदाय के लोग लाभ उठा रहें हैं। उन्होंने बताया कि आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से मुनिश्री के चातुर्मास का लाभ चांदखेड़ी को मिला है। जैन ने बताया कि मुनिश्री के सुबह ओर शाम प्रवचन ओर जिज्ञासा समाधान के कार्यक्रम हो रहें हैं। जिनका धार्मिक चैनलों के माध्यम से 120 देशों में सीधा प्रसारण किया जा रहा है।