मध्य प्रदेश

किसानों ने समस्या हल कराने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

भिण्ड/रौन.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदा के किसानों ने सोमवार को कलेक्टर सतीश कुमार एस को एक आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान किसान रामकुमार पाठक ने कलेक्टर से कहा कि वर्ष 2005 से लेकर 2016 तक कि किसानों की पंजी पटवारियों के द्वारा तहसील कार्यालय रौन में जमा नहीं की गई, जिस कारण से लगभग 250 किसानों की जमीन नामांतरण होने के बाद भी ऑनलाइन पोर्टल पर नही चढ़ाई जा रही है। इससे किसानों को अनेक समस्याओं से जूझना पड रहा और उनके काम रुके हुए है। समस्या को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर सतीश कुमार ने रौन तहसीलदार को रौन को फोन लगाकर फटकार लगाते हुए 7 दिन के अंदर ग्राम पंचायत मेंहदा के किसानों की समस्या को हल करने के आदेश दिए, साथ ही कलेक्टर ने उस समय के सभी पटवारी, वर्तमान पटवारी, तहसीलदार को मीटिंग हेतु भिण्ड बुलाया है ताकि समस्या को जल्द से जल्द हल किया जा सके। कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि मामले को गंभीर रूप से लिया गया है और हम तत्काल प्रभाव से आपकी समस्या को हल करेंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत मेहदा रामकुमार पाठक, नागेंद्र सिंह, मुन्नालाल शर्मा, मुलू पाठक, मुस्ताक, धर्मेंद्र सिंह,  शैलेष, बनवारी आदि लोग उपस्थित रहे।