ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

शहीदी दिवस पर होगा क्रांतिकारियों के परिजनों का सम्मान

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- 23मार्च को शहीदी दिवस पर मेला रंगमंच पर देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह,शहीद महावीर सिंह,शहीद असफाक उल्ला एवं क्रांतिकारी ‌गयाप्रसाद जी के परिजनों का सम्मान किया जायेगा इस अवसर पर नगर के विभिन्न मार्गो से मशाल यात्राएं निकाली जाएगी तथा घरों पर दीपक जलाए जायेंगे साथ ही मेला मैदान पर रंगोली सजाई जाएगी यह निर्णय शहीदी दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक में लिए गए
इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए पूर्व विधायक सत्यभानु चौहान ने बताया कि इस दिन पर अक्सर क्रांतिकारियों से संबंधित राज्यों में ही उनकी स्मृति में समारोह आयोजित किए जाते हैं पर इस बार विचार आया कि श्योपुर जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाये जब शहीद भगतसिंह के भांजे जगमोहन सिंह, शहीद‌ अशफाक उल्ला के पोते अशफाक उल्ला,शहीद महावीर सिंह के पोते असीम राठौड़ तथा क्रांतिकारी गयाप्रसाद जी के लड़के क्रांतिवीर से चर्चा की तो उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है अब हमें उनका नगर की परम्परा के अनुसार सम्मान करना है इसके लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं
बैठक में जयसिंह जादौन, आदित्य चौहान, अंजना मारवाड़ी, अनिल सिंह, डॉ सतीश शर्मा,मनुप्रताप सिंह भदौरिया, बिहारी सिंह सोलंकी, कुंजबिहारी सर्राफ ,लक्ष्मी शिवहरे आदि ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमें यह सुअवसर प्राप्त हो रहा है कि हम क्रांतिकारियों के प्रति कुछ कृतज्ञता ज्ञापित कर सके हम सभी को इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाना है सभी ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले रविवार को 2 बजे मेला रंगमंच पर बैठक आयोजित कर आयोजन समिति का गठन किया जाये साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें समन्वयक सत्यभानु चौहान तथा सदस्य कुंजबिहारी सर्राफ, अनिल सिंह, बिहारी सिंह, जयसिंह जादौन, अशोक झा, जुगराज रावत,पप्पू नागौरी,श्रीमति अंजना मारवाड़ी दिनेश साहू तथा मनुप्रताप सिंह भदौरिया मनोनीत किए गए आभार प्रदर्शन आदित्य चौहान व संचालन कैलाश पाराशर ने किया