छिमछिमा हनुमान मंदिर पर मेला 7 सितंबर को, कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर मेले पर 7 सितंबर को लगने वाले विशाल मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम विजयपुर उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी पीएन गोयल, तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम, सीईओ जनपद विजयपुर आफिसर सिंह गुर्जर, आरआई पुलिस अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा छिमछिमा हनुमान मंदिर पर 7 सितंबर को लगने वाले विशाल मेले में श्रद्धालुओं के बडी संख्या में शामिल होने को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा प्रबंधो का जायजा लिया गया तथा मेले में लगने वाली दुकानो, मार्गो आदि की व्यवस्थाएं देखी गई, साथ ही अधिकारियों को समुचित प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मेला स्थल पर पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए समुचित व्यवस्थाएं किये जाने के निर्देश दिये गये।