ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कॉविड-19 के बारे में बच्चों को दी समझाइश बेवजह घर से बाहर न जाए- टीकासर बंसल

श्योपुर।Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के जिला सचिव  अपर जिला सत्र न्यायधीश  आर एम भगवती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी कुंमारी विभूति तिवारी के निर्देश टीकासर बंसल पीएलवी ने बच्चों का चोपाल लगाकर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति बच्चों को जागरूक किया।
बच्चों को बताया बेवजह घर से बहार नहीं जाये ओर न गले मिले ,न हाथ मिलाये, आपस में दूरी बनाकर रहे साबुन से बार-बार हाथ को धोये,
टीकासर बंसल ने बालको को कॉविड 19 से बचने के तरीके बताये दो गज दूरी मास्क लगाना भी जरूरी साथ ही कहा बच्चों में जानकारी और समझ की बहुत कमी है इसे ध्यान में रखकर बच्चों को जागरूक करके उन्हें सशक्त बनाने की बड़ी आवश्यकता है,ताकि वह खुद की और दूसरें बच्चों की रक्षा कर सकें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com