ताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

न्याय पाने का सभी को समान अधिकार – एडीजे ऋतुराज सिंह चौहान

जिला जेल में विधिक सहायता शिविर सम्पन्न

विवादों के वैकल्पिक समाधान के तहत त्वरित समाधान पाएं- स्वाती चौहान

वीसी के माध्यम से बन्दियों की पेशी व अधिवक्ता सम्पर्क कराया जाता है- ममता नॉर्वे

दतिया। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के तत्वावधान में निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन जिला जेल दतिया में मुख्य अतिथि ऋतुराज सिंह चौहान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुश्री स्वाती चौहान व्यवहार न्यायाधीश रहीं एवं अध्यक्षता श्रीमती ममता नॉर्वे उप जेल अधीक्षक ने की।

मुख्य अतिथि न्यायाधीश चौहान ने बन्दियों के अधिकारों के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए प्ली बारगेनिंग के तहत प्रकरणों के समाधान की जानकारी दी। उन्होंने बंदियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं की स्थिति जानी साथ ही लोक अदालत में निबटान हेतु प्रकरणों को प्रस्तुत करने हेतु जेल प्रशासन को निर्देशित किया।

विशिष्ट अतिथि सुश्री स्वाती चौहान ने मध्यस्थता योजना व विवादों का वैकल्पिक समाधान योजना की विस्तृत जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता शांडिल्य ने प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह की व्यापक जानकारी देते हुए अतिथियों का प्रधिकरण की ओर से स्वागत किया।

अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती ममता नॉर्वे ने जेल प्रशासन द्वारा बन्दियों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं रिस्तेदारों से मिलाई, वीसी के माध्यम से कोर्ट पेशी आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए पीएलव्ही/ समाजसेवी रामजीशरण राय ने लीगल एड क्लिनिक के बारे में जानकारी दी।

शिविर के उपरांत जेल परिसर के भ्रमण करते हुए अतिथियों ने बन्दियों को कोविड टीकाकरण शिविर को देखकर बन्दियों के अनुभव जाने। इस अवसर पर डॉ. बृजेन्द्र सिंह, प्रियोत्तम भूरिया, विजेन्द्र सिंह, राघवेंद्र, साधना चौरसिया, मनोज शाही, रामसिया पाठक, अमजद खान एवं विष्णु तोमर सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी प्राधिकरण के विजेन्द्र सिंह ने दी।