ताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

पर्यावरण संरक्षण ही जीवन संरक्षण है- मुनेन्द्र शेजवार

विश्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत प्रस्फुटन समिति, स्वदेश संस्था, ग्राम पंचायत व डीसीआरएफ़ के तत्वावधान में

अंकुर अभियान के तहत सेमई के मुक्ति धाम परिसर में पौधरोपण संपन्न

हम अपने खेतों व घरों के आसपास पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाएं- रामवती अहिरवार

वर्तमान और भावी पीढ़ी की सुरक्षा हेतु करें पर्यावरण संरक्षण- आर.बी.चौरसिया

दतिया @rubaru news.com>>>>>>>>>>>>>> प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अंकुर अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण सप्ताह 2021 के अवसर पर प्रस्फुटन समिति सेंमई, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, जिला बाल अधिकार मंच दतिया व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप गए।

आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विशिष्ट अतिथि रामबाबू चौरसिया संचालक डॉ.रमन हायर सेकेंडरी स्कूल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ब्लॉक समन्यक, केशवदास पाँचाल समाजसेवी रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती रामवती अहिरवार सरपंच ग्राम पंचायत सेंमई ने की। अतिथियों का स्वागत सन्तोष श्रीवास्तव प्रस्फुटन समिति ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला बाल अधिकार मंच के बलवीर पाँचाल ने किया।

मुख्य अतिथि श्री शेजवार ने पौध रोपकर वायुदूत एप में अपडेट करते हुए अन्य से उपस्थित जनों से वायुदूत एप में पौधरोपण को अपडेट करने की बात कही।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण ही जीवन संरक्षण है। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रामजी शरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व पीएलव्ही ने ऑक्सीजन के प्राकृतिक स्रोत पेड़ पौधों की संख्या बढ़ाने की बात कही।

अंकुर कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती रामवती अहिरवार ने ग्रामीणों से अपने अपने खेतों व घर के आसपास पौधरोपण करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि केशवदास पाँचाल ने आव्हान किया कि अपने घर में विशेष अवसर पर पौधरोपण अवश्य करें।

धर्मेन्द्रप्रताप सिंह ब्लॉक समन्यक ने जन अभियान परिषद की गतिविधियों की व्यापक जानकारी दी। शिक्षाविद गयाप्रसाद राजपूत ने स्वरचित रचना प्रस्तुत की। इस अवसर पर मनोज दाँगी सचिव ग्राम पंचायत व चेतन दाँगी ग्राम रोजगार सहायक, सुमित सोनी मेंटर्स व वोलेंटियर, बृजकुअँर पाँचाल अध्यक्ष बालमंच, समाजसेवी गोकुल कुशवाहा व गोविंद सिंह कुशवाहा ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर बालमंच से ज्योति श्रीवास्तव, रोशनी कुशवाहा, रागिनी कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा, साधना नामदेव, धीरज पाँचाल, भरत नामदेव, विनोद कुशवाहा, शिवम पाँचाल, सूरज कुशवाहा, रोहित मांझी, निदेश झा, शनि बाल्मीक व ग्रामीण प्रभू पाल, कल्लू पाल, खुशीराम पाल रामकिशन प्रजापति प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों द्वारा सभी को संकल्प दिलाया कि वे गांव को हराभरा बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में डीसीआरएफ़ के सदस्य वोलेंटियर आयुष राय ने किया। उक्त जानकारी रामजीशरण राय पीएलव्ही, संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया ने दी।