ताजातरीन

युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें- रूपेश उपाध्याय एडीएम

स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यशाला सम्पन्न
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> स्वामी विवेकानंद की जन्म जंयती के अवसर पर म.प्र.जन जन अभियान परिषद व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर बुन्देलानगर के सभागार में आयोजित किया गया।

आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय मुख्य अतिथि ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने व सामुदायिक विकास, ऐतिहासिक, धार्मिक व धार्मिक स्थलों के संरक्षण में योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता वरिष्ठ चिंतक विचारक हरिहर समाधिया ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व उनके द्वारा दिए प्रेरणादायी संदेशों की व्यापक प्रस्तुति कर युवाओं से अपने जीवन में समाहित करने की अपील की।


आपदा प्रबंधन जिला सलाहकार सुनील गायकवाढ़, डाॅ. आलोक सोनी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी कपिल सेन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद मुनेन्द्र शेजवार ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जन अभियान परिषद की संचालित गतिविधियों की व्यापक जानकारी दी। ब्लॉक समन्वयक दतिया शैलेन्द्र लिटौरिया, भाण्डेर श्रीमती ज्योति गोस्वामी, राजकुमार वर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सुमित सोनी, अखिलेश अहिरवार, अनुराग शर्मा, अंकित शर्मा, अशोक शाक्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन स्वदेश ग्रामोत्थान संस्था के संचालक सदस्य डीएसीवाईपी रामजीशरण राय द्वारा किया गया। आभार व्यक्त ब्लॉक समन्वयक शैलेन्द्र लिटौरिया ने किया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकांनद के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर स्वामीजी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि उनके ज्ञान का प्रकाश से विश्व को प्रकाशित कर रहा है, युवा देश का आधार है वर्तमान समय में विश्व का युवा देश भारत है। स्वामी जी ने सबसे आवह्न किया है ‘‘उठो जागो तब तक चले जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये। वर्तमान समय में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये सभी लोग मास्क पहनकर रोको टोको अभियान में सहभागिता कर गांव एवं शहरों के लोगो को मास्क पहनने, दूरी बनाये रखने एवं वैक्सीनेशन से छूटे लोगो को जागरूक कर, वैक्सीनेशन लगवाने की मुहिम में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व वक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


कार्यशाला में समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति पदाधिकारी, नवांकुर संस्थाएं, एनवायव्ही, सीएमसीएलडीपी मेंटर व छात्र- छात्राओं के साथ ही एवं युवा मण्डल प्रतिनिधि बलवीर पाँचाल, ज्योति श्रीवास्तव, सुनील समाधिया, सुबोध शर्मा, पीयूष राय, अभय दाँगी, नमित त्रिपाठी, राकेश गोस्वामी, देवेंद्र बौद्ध, आयुष राय, रामपाल दाँगी, शंकर दाँगी, मोहन साहू, जितेंद्र मिश्रा रामकुमार दुबे, सुनील दाँगी, अतुल गौतम, नरेश साटम आदि सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने दी।