TOP STORIESराजस्थान

सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारत देश की एकता अखंडता की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति दी थी-राजा वंश वर्धन सिंह

बून्दी / अजमेर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com – सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति अजमेर दुवारा दिनाक 27 मई से 29 मई तक द्वारा वीर शिरोमणि महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती व् पृथ्वीराज चौहान स्मारक ( रजत जयंती 25 वर्ष ) के रूप में मनाई गयी । इस वर्ष मुख्य समारोह तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक अजमेर पर भव्य एवं गरिमापूर्ण समाहरो के रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर बूंदी महाराव राजा वंश वर्धन सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ कार्यकर्म उपस्थित रहे सम्मानीय व्यक्तिओ में सांसद भागीरथ चौधरी, पुष्कर विधायक सुरेश रावत , नसीराबाद विधायक रामस्वरूप व अजमेर मेयर ब्रज लता हाडा उपस्थित रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराव राजा वंश वर्धन सिंह ने कहा की वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती मना रहे हैं । जिन्होंने हमारे भारत देश की एकता अखंडता की रक्षार्थ मानव मात्र को सेवा के साथ जीवन पर्यंत विदेशी एवं विधर्मी ताकतों के विरुद्ध लड़कर संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी ऐसे महा योद्धा को कोटि-कोटि नमन करता हु।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति अजमेर के अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत एवं समस्त कार्यकारणी व् आयोजन कर्ताओ व् कार्यकर्म में उपस्थित रहे सम्मानीय व्यक्तिओ. को धन्यवाद देते हुए कहा की जिस भव्यता एवं गरिमापूर्ण समारोह के माध्यम से हमारे पूर्वज कुलभूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान को याद किया उसके लिए उनका आभार प्रकट किया ।