ताजातरीनराजस्थान

बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उप तहठ आज वाणगंगा स्थित भोजपुरा मिडिल स्कूल मिडिल स्कूल के वच्चों को शिक्षण शक्षण सामग्री वितरित की स्कूल के स्टाफ मेंबर बच्चे एवं सेवाड़ा के जिला सहभंयोजक भाजपा नेता भरत शर्मा, चेतन पंचोली, बंटी पंचोली, राहुल सेन्, देवकीनंदन शर्मा, रोशन भील, राधेश्याम, मोहनलाल गई। इस अवसर पर आदि उपस्थित रहे।