राजनीतिमध्य प्रदेश

अपडाउन की प्रवर्ति से जनता हो रही है सुविधाओं से वंचित : मेवाराम

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद विधायक मेवाराम जाटव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सभागार में गोहद में संचालित विभिन्न विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति में किया गया यहां बिभिन्न विभागों के प्रमुखों ने विभाग में संचालित योजनाओं के किर्यान्वयन एव कार्यो की प्रगति की जानकारी दी यहाँ बिधुत बिभाग द्वारा लाइनमैनों की एव बिधुत सामान की कमी की जानकारी दी यहाँ विधायक मेवाराम जाटव ने कहा कि चूंकि में विपक्ष का बिधायक हूं इसलिए प्रशासन द्वारा मेरा सहयोग नही किया जा रहा है चुकि में जनता का प्रतिनिधि हूं मेरा कार्य जनता की आवाज उठाना है गोहद में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी गोहद में रुकते नही है जिससे गोहद जनता के कार्य लम्बित पड़े हुए है बिधुत बितरण कम्पनी के कर्मचारियों गोहद में लूटखसोट मचाये हुए है बिधुत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है जनता को चोर बताने वाले अधिकारी डंके की चोट पर कमाई कर रहे है स्वयं अधिकारी कर्मचारी बिधुत चोरी करा रहे है मीटर रीडर महीना बाधे हुए है गोहद जनपद पंचायत भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा है। यहाँ अधिकारी बिना भौतिक सत्यापन के रिपोर्ट पेश कर रहे है उन्होंने कहा कि में विपक्ष का बिधायक भले ही हू लेकिन जनता मेरे साथ है ।