मध्य प्रदेश

नशा करने वाले की समाज में कोई इज्जत नहीं रहती

भिण्ड.ShashikantRathore/ @www.rubarunews.com>> मालनपुर क्षेत्र में विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर संस्था महिला बाल विकास समिति द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र मालनपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को नशे से होने वाली हानियां और परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्यामसुंदर श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि नशा एक बहुत ही घटिया किस्म की लत है, जिससे व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद होती है और घर परिवार भी बर्बाद हो जाता है। नशा करने वाले की समाज में कोई इज्जत नहीं रहती है, उसे लोग हेय दृष्टि से देखते हैं और उसे सम्मान के स्थान पर दुतकार ही मिलती है। इस मौके पर उपस्थित रहे पत्रकार ने बृजभूषण सिंह कुशवाह ने बच्चों को बताया कि हमें मनुष्य का जीवन मिला है, इस जीवन में हमें स्वयं के साथ-साथ परिवार, समाज एवं देश के लिए कुछ न कुछ करके दिखाना है। इसके लिए हमें नशे से सदैव दूर रहना होगा, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। नशा करने वाले व्यक्ति का मानसिक विकास ठप हो जाता है, जिससे उसकी सोचने की क्षमता समाप्त होने लगती है और वह बर्वादी की ओर अग्रसर होने लगता है। इसलिए हमें सदा आगे बढऩे की कोशिश करना चाहिए और नशे से दूरी बनाकर रखना होगी। पत्रकार देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा किया है उसकी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षति तो होती ही है साथ ही परिवार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई साथ ही वहां मौजूद अतिथियों ने संकल्प लिया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा छुड़वाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर समाजसेवी डॉ. धर्मवीर सिंह, रामसेवक श्रीवास्तव, निहार शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।