राजस्थान

डॉ. दिलीप राठौड़ ग्वालियर में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित Dr. Dilip Rathore honored with Best Teacher Award in Gwalior

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय बूंदी के वनस्पति विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. दिलीप कुमार राठौड़ को शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन, प्रयागराज द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड फ़ॉर बॉटैनिकल इनोवेशन्स से सम्मानित किया गया। डॉ राठौड़ को यह सम्मान उनके विषय से संबंधित किये गए शोध कार्यों, कोविड-19 के दौरान शिक्षण में किये गए नवाचारों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, आमंत्रित व्याख्यानों के एपीआई सहित सामाजिक क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु प्रदान किया गया।

डॉ. दिलीप राठौड़ ग्वालियर में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित Dr. Dilip Rathore honored with Best Teacher Award in Gwalior

डॉ. राठौड़ मूलतः जैसलमेर के कबीरबस्ती गांव से है तथा 2008 से लगातार अपनी सेवाएं राजकीय महाविद्यालय बून्दी में दे रहे है। डॉ. राठौड़ पूर्व में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान ई-गवर्नेंस अवार्ड-2017, राजस्थान कॉलेज शिक्षा द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2021 तथा सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंसेज, सतना मध्यप्रदेश द्वारा एसएलएस रिकॉग्निशन अवार्ड-2019 से सम्मानित हो चुके है।