मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में वन मण्डलाधिकारी रोहतगीए सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुरए अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिलए डिप्टी कलेक्टर विजय रायए सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा, पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में कोरोना-19 के मरीज मिलने के कारण भोपाल एवं इन्दौर में राज्य सरकार द्वारा अर्लट जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलो के लिए कोरोना-19 के बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसे बैठक में उपस्थिति अधिकारियों पढकर सुनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना-19 के बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा को निर्देशित किया कि पूर्व की तरह कोरोना-19 के संबंध में आवश्यक तैयारियां रखे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मेलो एवं बाजारो में बडी संख्या में लोगों की भीड एकत्रित होगी जिसके लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही मास्क एवं शोसल डिस्टेशनए रोको-टोको अभियान चलाया जाए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com